आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा टीवी चालू नहीं हो रहा है तो क्या करें । इसका मतलब यह है कि अगर आपका टीवी खराब हो गया है तो उसको कैसे ठीक कर सकते हैं । चाहे आपका टीवी किसी भी वजह से खराब क्यों ना हुआ है । तो आप अगर आपका टीवी को ठीक करना चाहते हो, या ईस समस्या को दूर करने का तरीका जानना चाहते हो, तो इस पोस्ट को आखिर तक अच्छे से पढ़ियेगा ।
पहले तो मैं आपको समझाना चाहूंगा टीवी का लक्षण के बारे में । यानी कि आपका सिद्धि के अंदर से किस प्रकार का लक्षण देखने को मिल रहा है । जैसे कि आपने हैडलाइन देखा है कि ” टीवी चालू नहीं हो रहा है तो क्या करें” तो टीवी चालू न होने के पीछे बहुत सारा कारण रहता है, उनमें से जो सबसे ज्यादा देखने का मिलता है, उसके बारे में चर्चा करेंगे । इसके अलावा और बाकी जो कारण हमें देखने को मिलता है, उन सब के बारे में किसी और पोस्ट में चर्चा करेंगे ।
टीवी चालू नहीं होने का लक्षण
अगर आपके टीवी के अंदर लाइन देने के बाद कोई भी प्रतिक्रिया देखने को ना मिले तो नीचे दिया हुआ स्टेटस को आप फॉलो करके अपना टीवी को ठीक कर सकते हो । इस समस्या को टेक्नीशियन के भाषण में डेट टीवी बोला जाता है । मतलब अगर हम इस समस्या को और भी गहराई से समझे तो, टीवी में लाइन देने के बाद ना तो टीवी चालू होता है, ना तो टीवी के अंदर इंडिकेटर देखने को मिलता है, ना तो टीवी के अंदर जो लाल लाइट लगा हुआ रहता है वह जलता है, ना तो टीवी के अंदर से हमें कोई भी किसी भी तरीके का आवाज सुनने को मिलता है, इसी प्रकार के लक्षण जब किसी भी टीवी के अंदर से देखने को मिलता है, तब इस लक्षण वाला टीवी को देख टीवी बोला जाता है।
जब भी कोई भी टीवी चालू नहीं हो रहा है, यानी कि वह टीवी देख कंडीशन है, तो उसकी रिपोर्ट ठीक करने के लिए हमारे पास तीन रास्ता होता है । पहले टीवी को खुद ही ठीक करना, दूसरा टीवी चीज कंपनी का है उस कंपनी से ठीक करना, और तीसरा नजदीकी टीवी देखने से आने के पास जाकर ठीक करना । यह तो हो गया सभी ग्राहक के लिए जानकारी । लेकिन इसमें ऐसा कोई जानकारी नहीं है जिसको मदद से आप खुद ही डेड टीवी को ठीक कर पाओगे । इसीलिए मैंने नीचे स्टेप बाय स्टेप बता कर रखा है, चालू नहीं हो रहा है तो उसको कैसे ठीक किया जाता है।
टीवी चालू नहीं हो रहा है तो यह कदम अपनाये
- पहला कदम: सबसे पहले आप अपना टीवी का पावर चेक कीजिये, की टीवी चलने के लिए जो पावर की जरुरत होती है वो पावर टीवी तक पाउच रहा है की नहीं । अगर नहीं पाउच रहा है तो आप चेक कीजिये और फिक्स कीजिये ताकि टीवी ताम पावर पाउच जाये । और अगर पावर टीवी तक पाउच रहा है तो दूसरी कदम फॉलो कीजिये ।
- दूसरी कदम: अब आपको यह पता लगाना हे की जो पावर टीवी के बोर्ड तक आया है बो टीवी के पावर सप्लाई सेक्शन तक पाउच रहा है की नहीं । इसके लिए आपको टीवी को खोलना पड़ेगा । और टीवी खोलना बहुत असा है । सिर्फ आप टीवी का पीछे साइड जो स्क्रू है उसको स्क्रू ड्राइवर के मदत से खोल लीजिये और उसके बाद टीवी का बैक साइड के फ्रेम को हलके हटो से बहार निकल लीजिये, जिसके बाद आपको टीवी के अंदर का सभी पार्ट्स दिखाई देने लगेगा । अगर आपके पास स्क्रू ड्राइवर सेट नहीं है तो आप BUY NOW के ऊपर क्लिक करके खरीद सकते हो । अब तो आपका टीवी ओपन हो गया है तो आप टीवी के अंदर जो पावर सप्लाई लगा हुआ है उसके अंदर AC220V चेक कीजिये । अगर आपको पावर सप्लाई के इनपुट पर AC220v नहीं मिला तो आपको टीवी का पावर कॉर्ड को बदल दीजिये । अगर पावर कॉर्ड को बदलने के बाद भी टीवी ठीक नहीं हुआ तो आप अगला कदम को फॉलो कीजिये और जानिए क्यों आपका टीवी चालू नहीं हो रहा है? मेने निचे पावर सप्लाई का पिक्चर भी दिया हु जिससे आपको पता चले की टीवी का पावर सप्लाई सेक्शन कोनसा है ।
- तीसरी कदम:
पावर कार्ड सही मिलने के बाद भी अगर टीवी चालू नहीं हो रहा है तो अब आपको टीवी के अंदर जो पावर सप्लाई लगा हुआ है उसको चेक करना पड़ेगा । इसका मतलब यह है कि टीवी के पावर बोर्ड में सप्लाई इनपुट हो रहा है। आप आपको चेक करना पड़ेगा सप्लाई के आउटपुट से कोई वोल्टेज निकल रहा है कि नहीं। अगर सप्लाई के आउटपुट में वोल्टेज नहीं दिखाई दे रहा है तो आपको पावर सप्लाई को ठीक करना पड़ेगा। पावर सप्लाई को ठीक करने का बहुत सारे वीडियो हमने यूट्यूब पर डाल कर रखा हूं, वह सारे वीडियो को देखने के लिए नीचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो। LED TV Power Supply Repairing Process
लेकिन अगर पावर सप्लाई के आउटपुट से हमें वोल्टेज मिल रहा है उसे कंडीशन में हमको यह चेक करना पड़ेगा की टीवी का कंट्रोलर बोर्ड यानी मदरबोर्ड को चलाने के लिए जो सारे सप्लाई की जरूरत होती है वह सारे सप्लाई मिल रहा है कि नहीं। अगर कोई भी वोल्टेज मिसिंग आपको मिल रहा है, तो उस जगह पर आपको बाहर से सप्लाई देना पड़ेगा, और इस प्रक्रिया को बोला जाता है मोडिफिकेशन।
- चौथा कदम:
ऊपर दिया हुआ सारे प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद भी अगर टीवी चालू नहीं हो रहा है तो आपको नया बोर्ड लगाना पड़ेगा। और नया बोर्ड को लगाने से पहले आपको दो-तीन बातों के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा। सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा कि आपके टीवी के अंदर कौन सा बोर्ड खराब हुआ है। क्योंकि अगर आपके टीवी के अंदर एक कोंबो बोर्ड लगा हुआ है, तो आपको पूरा कोंबो बॉडी बदलना पड़ेगा। लेकिन अगर आपके टीवी के अंदर पावर सप्लाई बोर्ड, और कंट्रोलिंग बोर्ड अलग-अलग लगा हुआ है, तो इस केस में आपको सिर्फ एक ही बोर्ड को बदलना पड़ेगा, जो बोर्ड खराब हुआ है।
अगर आप अपने टीवी के लिए बोर्ड खरीदना चाहते हो तो आप dipelectronicslabshop.in से खरीद सकते हो। क्योंकि यहां पर सारे टीवी का पार्ट्स बहुत ही सस्ता और टेस्टिंग किया हुआ मिलता है।
NOTE: यहां पर हमने जो भी जानकारी आपको दिया हूं इन सारे प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद भी आपका टीवी चालू नहीं हो रहा है तो आप हमारे साथ संपर्क कर सकते हो। हम आपका टीवी को ठीक करने में मदद जरूर करेंगे। और अगर आपके मन में ऐसा कोई भी सवाल और सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइए। और अगर आप टीवी रिपेयरिंग का काम सीखना चाहते हो तो आप हमारा बनाया हुआ एलसीडी एलईडी रिपेयरिंग गाइड E-Book ले सकते हो। यह Ebook आपको एलसीडी एलईडी टीवी रिपेयरिंग सीखने में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेंगे। अगर आप एलसीडी एलईडी टीवी रिपेयरिंग शुरुआत से सीखना चाहते हो तो एलसीडी एलईडी रिपेयरिंग गाइड Ebook आपको बहुत ही ज्यादा हेल्प करेंगे। एलसीडी एलईडी टीवी रिपेयरिंग गाइड इबुक खरीदने के लिए नीचे दी हुई किताब के ऊपर क्लिक करें।
हमारा दूसरा पोस्ट भी पढ़े और सही जानकारी लीजिए
- एलईडी टीवी पैनल रेजोल्यूशन क्या है और यह क्यों जरूरी है?
- एलसीडी एलईडी टीवी का डिस्प्ले कितने का आता है?
- IC गरम क्यों होता है?
- LCD LED Repairing Book in Hindi pdf
- LCD LED Panel कहां से खरीदें?
- LCD LED Repairing Course
- LCD LED Repairing English में सीखिए
एलईडी टीवी पैनल के बारे में जानकारी का वीडियो भी देखिए
टीवी चालू नहीं हो रहा है तो अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
टीवी चालू नहीं हो रही है क्यों?
अगर आपका टीवी चालू नहीं हो रहा है, तो इसके पीछे दो कारण रहता है, पहला कारण टीवी के अंदर सप्लाई नहीं पहुंच रहा है । और दूसरा कारण टीवी को चालू करने के लिए जो सप्लाई की जरूरत होती है वह नहीं बन पा रही है।
टीवी में लाइट क्यों नहीं आ रही है?
अगर आपके टीवी में से कोई भी इंडिकेटर लाइट ना देखने को मिल रहा है, तो इसके पीछे बहुत सारे कारण रहता है। लेकिन उनमें से जो सबसे ज्यादा देखने को मिलता है वह है टीवी के अंदर सप्लाई न पहुंचना, और दूसरा यह है कि टीवी का बोर्ड खराब हो जाना। तो इन दोनों कारण के वजह से टीवी के अंदर से लाइट नहीं देखने को मिलता है। और अगर आपके टीवी के अंदर इंडिकेटर लाइट देखने को मिल रहा है लेकिन बैक लाइट नहीं देखने को मिल रहा है तो इस केस में आपको टीवी का बैक लाइट को बदलना पड़ेगा।
रिमोट से टीवी चालू कैसे करें?
देखिए अगर आप रिमोट के जरिए टीवी को चालू करना चाहते हो तो इस केस में आपका टीवी बिल्कुल 100% सही कंडीशन में होना चाहिए । जब आपका टीवी सही कंडीशन में रहेगा तभी रिमोट से आप अपना टीवी को चालू कर पाओगे । इसके लिए टीवी रिमोट के ऊपर जो पावर बटन होता है उसे बटन को प्रेस करना पड़ेगा टीवी के सामने, और जैसे ही आप रिमोट के अंदर पावर बटन को प्रेस करोगे 3 से 4 सेकंड बाद टीवी चालू हो जाएगा। अगर पावर बटन को दबाने के बाद भी टीवी चालू नहीं हो रहा है तो रिमोट को चेक करिए सही है या नहीं, आप एक बार रिमोट का बैटरी भी बदल कर देख सकते हो।