एलईडी टीवी Panel Resolution क्या है और यह क्यों जरूरी है?

led tv panel resolution all information

अगर आप नया एलइडी टीवी लेने के लिए सोच रहे हो, या आप नया टीवी लेने जा रहे हो, तो आपको Panel Resolution के बारे में सारे जानकारी पता होना चाहिए । नहीं तो टीवी लेने के बाद आप बहुत पछताओगे । क्योंकि एलइडी टीवी के अंदर पैनल रेसोलूशन एक बहुत ही बड़ा पहलू माना जाता है । क्योंकि पैनल रेसोलूशन एक ऐसा चीज होती है जिसके वजह से टीवी देखने का नजरिया बिल्कुल बदल जाता है ।

इसलिए आपको मैं कहना चाहूंगा टीवी खरीदने से पहले पैनल रेसोलूशन के बारे में सही जानकारी लीजिए, ताकि आपको टीवी लेने के बाद ना पछताना पड़े । 

पैनल रेसोलूशन के बारे में आपको बताने के लिए, मैंने पांच अलग-अलग पॉइंट मैं भाग किया हूं । जिसके माध्यम से आपको बहुत ही अच्छे से समझ में आ जाएगा की एलसीडी एलईडी टीवी का पैनल रेसोलूशन क्या होते हैं और यह टीवी के अंदर से अच्छे क्वालिटी का पिक्चर के देखने के लिए जरूरी किए हैं । 

Panel Resolution को समझने का पांच तरीका

  • चैनल रेसोलूशन क्या है?
  • टीवी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पैनल रेसोलूशन
  • पैनल रेसोलूशन का महत्व क्या है?
  • टीवी का स्क्रीन के ऊपर रेसोलूशन का प्रभाव?
  •  टीवी का साइज के हिसाब से सही रेसोलूशन कैसे चुने?

ऊपर दी हुई  सभी पांच फन के बारे में विस्तार से जानकारी नीचे दिया हुआ है । तो अगर आप वह सभी 5 पॉइंट के बारे में  विस्तार से जानने के लिए, नीचे दिया गया सभी बिंदु को अच्छे से पढ़िए ।

1. चैनल रेसोलूशन क्या है?

पैनल रेसोलूशन  का मतलब होता है की, एक टीवी चैनल को बनाने के लिए बहुत सारे पिक्सल को इस्तेमाल किया आता है । और जब पिक्सल के मदद से पैनल को बनाया जाता है उस समय सभी पिक्सल्स को हॉरिज़ॉन्टली (Horizontal) और वर्टिकली (Vertically) पिक्सल्स को सजाया जाता है । चैनल बनाने का इसी प्रक्रिया को पैनल रेसोलूशन बोला जाता है ।

अगर शॉर्ट में बोला जाए तो एक पैनल बनाने के लिए गीत में भी पिक्सल को इस्तेमाल किया जाता है उन्हें सभी पिस्टल को सजाने का तरीके को  पैनल रेसोलूशन बोला जाता है ।

2. टीवी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पैनल रेसोलूशन

टीवी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली पैनल रेसोलूशन की अगर बात करें तो हमें बहुत अलग-अलग प्रकार के Panel resolution देखने को मिलता है । लेकिन हम उसी Panel Resolution के बारे में बात करेंगे जो हमें मार्केट में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है ।

आज की समय में अगर पहले रेसोलूशन के बारे में बोला जाए तो हमें तीन  प्रकार के पैनल रेसोलूशन देखने को मिलता है । पहले एचडी रेडी (HD Ready), दूसरा फुल एचडी (Full HD) और तीसरा 4K अल्ट्रा एचडी (4K Ultra HD). यही तीन प्रकार के Panel resolution सबसे ज्यादा देखने को मिलता है टीवी के अंदर ।

3. Panel Resolution का महत्व क्या है?

एलइडी टीवी के अंदर पैनल रेसोलूशन  का महत्व बहुत ही ज्यादा है । क्योंकि तेनु रेसोलूशन के वजह  से ही हमें टीवी के अंदर से अच्छी पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलता है । जितना ज्यादा रेसोलूशन होगाबी  उतना ही अच्छा क्वालिटी का  पिक्चर हमें टीवी के अंदर से देखने को मिलेंगे ।

जैसे की मैंने आपको पिछले पॉइंट में बताया एलइडी टीवी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Panel Resolution के बारे में । और वह तीन रेसोलूशन था पहला एचडी रेडी (HD Ready), दूसरा फुल एचडी (Full HD) और तीसरा 4K अल्ट्रा एचडी (4K Ultra HD).

अगर हम इन तीनों रेसोलूशन का पिक्सल्स  के बारे में बात करें तो एचडी रेडी (HD Ready) में 1300 पिक्सल्स हॉरिज़ॉन्टली देखने को मिलता है और 768 पिक्सल्स वर्टिकली देखने को मिलता है । यानी की अगर हम इसी शेम रेसोलूशन बाला पैनल मार्किट से खरीदने जायेंगे तो हमें टीवी बॉक्स के ऊपर 1366×768 पैनल रेसोलुशन देखने को मिलता हे ।

अगर हम फुल एचडी (Full HD) रेसोलुशन के बारे में बात करें तो उसके अंदर हमें 1920 पिक्सल्स हॉरिज़ॉन्टली देखने को मिलता है और 1080 पिक्सल्स वर्टिकली देखने को मिलता है । यानी की अगर हम इसी शेम रेसोलूशन बाला पैनल मार्किट से खरीदने जायेंगे तो हमें टीवी बॉक्स के ऊपर 1920×1080  पैनल रेसोलुशन देखने को मिलता हे ।

लास्ट में अगर हम बात करें 4K अल्ट्रा एचडी (4K Ultra HD) के बारे में, तो इतना हमें 3840 पिक्सल्स हॉरिज़ॉन्टली देखने को मिलता है और 2160 पिक्सल्स वर्टिकली देखने को मिलता है । यानी की अगर हम इसी शेम रेसोलूशन बाला पैनल मार्किट से खरीदने जायेंगे तो हमें टीवी बॉक्स के ऊपर 3840×2160 पैनल रेसोलुशन देखने को मिलता हे ।

4. टीवी का स्क्रीन के ऊपर रेसोलूशन का प्रभाव?

दीदी स्क्रीन के ऊपर पैनल रेसोलूशन का प्रभाव हमें बहुत ही ज्यादा ही देखने को मिलता है उन्होंने बड़ा ।  खास करके तब जब हम टीवी का स्क्रीन साइज को देखने जाते हैं। जब हम किसी फोटो स्क्रीन के ऊपर वीडियो चलाते हे तब काम पिक्सेल वाला पैनल भी चल जाते हैं ।  लेकिन जब बात आ जाती है बड़े  स्क्रीन के ऊपर तब हमें स्क्रीन के हिसाब से पिक्सल्स को भी पढ़ाना पड़ता है, अगर हम बड़े स्क्रीन के अंदर काम पिक्सल्स इस्तेमाल करेंगे तो हमें पिक्चर क्वालिटी अच्छी नहीं दिखाई देगा।

जब हम बड़े स्क्रीन के अंदर काम पिक्सल्स को इस्तेमाल करेंगे, उस समय एक एक पिक्सल्स का एक दूसरे का दुरी जयादा हो जायज, जिसके कारन स्क्रीन के ऊपर हमें पिक्चर क्वालिटी अच्छा दिखाई नहीं देगा।

मेरे ख्याल से 24 इंच टीवी के लिए एचडी रेडी यानी की 1366×768 रेसोलुशन बाला पैनल सही है। 32 इंच टीवी के लिए एचडी रेडी यानी की 1920×1080  रेसोलुशन बाला पैनल सही है। और 43 इंच टीवी के लिए एचडी रेडी यानी की 3840×2160  रेसोलुशन बाला पैनल सही है।

5. टीवी का साइज के हिसाब से सही रेसोलूशन कैसे चुने?

टीवी का का साइट सुनने के पहले आप जिस जगह में टीवी लगाना चातेहो उस जगह का साइज को नापिये, उसके बाद फैसला लीजिये की आपके लिए किस साइज का टीवी सही रहेगा । निचे दिया हुआ चार्ट के माध्यम से पता लगा सकते हो आपके घर के अनुसार कितने साइज का टीवी लेना चाहिए।

मेरे ख्याल से 24 इंच टीवी के लिए एचडी रेडी यानी की 1366×768 रेसोलुशन बाला पैनल सही है। 32 इंच टीवी के लिए एचडी रेडी यानी की 1920×1080  रेसोलुशन बाला पैनल सही है। और 43 इंच टीवी के लिए एचडी रेडी यानी की 3840×2160  रेसोलुशन बाला पैनल सही है।

तो यह था Panel Resolution के बारे में सारे जानकारी । आपको यह जानकारी कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा, और अगर आप किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हो वह भी आप नीचे कमेंट करके बताइए । और मैं इस टॉपिक के ऊपर एक वीडियो भी बना कर रखा हूं यूट्यूब पर, तो मैंने उसे वीडियो को नीचे लगा दिया हूं,  आप आप उसे वीडियो के माध्यम से भी Panel Resolution के बारे में जानकारी ले सकते हो ।

Watch Panel Resolution Explanation Video

संबंधित पोस्ट जो मैंने इस साइट पर पोस्ट की है

Panel Resolution के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कौन सा स्क्रीन रेज़ोल्यूशन सर्वोत्तम है? (Which screen resolution is best?)

आज की दोनों में सबसे अच्छा पैनल रेजोल्यूशन कि अगर बात करें तो हमें 4K रेजोल्यूशन सबसे अच्छा माना जाता है । 4K रेजोल्यूशन मतलब पैनल के अंदर हमें 3840×2160 पिक्सल्स देखने को मिलता है । लेकिन मार्केट से हमें 8k पैनल भी देखने को मिलता है, लेकिन वह बहुत ही महंगा होते हैं  ।

मैं अपने पैनल रिज़ॉल्यूशन की जाँच कैसे करूँ? (How do I check my panel resolution?)

अगर आप अपने टीवी या मॉनिटर का पैनल रेगुलेशन को चेक करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले  पैनल का नंबर को जानना पड़ेगा । पैनल का नंबर जानने के बाद आप गूगल पर जाकर पैनल नंबर लिखकर डाटा सेट सर्च कीजिए, सर्च करने के बाद आपको उसे पार्टिकुलर पैनल के बारे में सारे जानकारी वाला एक पीडीएफ फाइल मिलेगा, उसे पीडीएफ फाइल के अंदर आपको अपने पैनल का रेगुलेशन कितना है देखने को मिल जाएगा ।

स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन कैसे काम करता है? (How screen resolution works?)

अगर हम बात करें पहले रेजोल्यूशन काम कैसे करता है? तो मैं आपको बताना चाहूंगा की पैनल के अंदर से हमें जो पिक्चर देखने को मिलता है उसे पिक्चर को बनाने के लिए जो पिक्सल्स को इस्तेमाल किया जाता है । और जब भी कोई सिग्नल कंट्रोलिंग क्षेत्र से पैनल के अंदर जाते हैं उसे सिग्नल को एक-एक पिक्सल के माध्यम से हमें दिखाया जाता है स्क्रीन पर ।  इसी प्रकार से पैनल रेजोल्यूशन काम करता है ।

2 thoughts on “एलईडी टीवी Panel Resolution क्या है और यह क्यों जरूरी है?”

  1. Sir ye aapki janakari bahot jaruri hai . Mai aapki video dekh dekh kr hi bahot kuch sikha hu . muze aur bhi sikhna hai kya aap class lete hai kya pls inform me .

    Reply

Leave a Comment