नासरकार दोस्तों अपनी पोस्ट में आपका एक बार फिर से स्वागत हे आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा Oxygen कैसे बनती हे। आज के समय में सबसे बड़ा सवाल यही है कि मेडिकल ऑक्सीजन यानी कि हॉस्पिटल में दी जाने वाली ऑक्सीजन बनती कैसे हैं ?और यह कैसे अस्पतालों तक पहुंचती है।
तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे अभी चल रही महामारी के दौरान एकदम से पेशेंट बढ़ गए हैं जिनकी वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है।
Oxygen क्या है?

ऑक्सीजन बनती कैसे हैं यह सबसे बड़ा सवाल है तो आपको बता दें कि, ऑक्सीजन पानी और हवा दोनों में होती है लेकिन जब कोई व्यक्ति ज्यादा बीमार हो जाता है तो उसे ऑक्सीजन की कमी होती है जो कि अस्पतालों में सिलेंडर के द्वारा उन्हें दी जाती है ऐसे में ऑक्सीजन बनाने के लिए एक विशेष प्रकार की विधि का इस्तेमाल किया जाता है।
Oxygen कैसे बनती है?
आपको बता दें कि हवा में ऑक्सीजन होती है 78%, नाइट्रोजन होती है और इसके अलावा 1% अन्य कैसे होती है होती है लेकिन इंसान पानी में सांस नहीं ले सकता ऑक्सीजन प्लांट में हावड़ा में से ऑक्सीजन को अलग कर दिया जाता है इसके लिए व्हाट्सएप रेशन की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है यानी हवा को कंप्रेस्ड किया जाता है और प्रिंटर करने के बाद अशुद्धियां निकाल दी जाती है
इसमें कोई हवा को ठंडा किया जाता है और इसके बाद इस हवा को अलग किया जाता है ताकि ऑक्सीजन को बाकी गैसों से अलग किया जा सके इस प्रकार से लिक्विड ऑक्सीजन बनाई जाती है, और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।
Oxygen को हसपताल तक कैसे पौछाया जाता है?
Oxygen को एक capsule कैप्सूल नामक में भरकर अस्पतालों तक पहुंचती है अस्पताल में मरीजों तक पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन को लगातार बनाया जाता है सिलेंडर में भरने के बाद इस ऑक्सीजन को सीधे मरीज तक पहुंचाया जाता है।
भारत में 10 से 12 बड़े निर्माता है जोकि ऑक्सीजन के गैस प्लांट बनाते हैं गुजरात कोलकाता चेन्नई में ऑक्सीजन के सबसे बड़े Oxygen Plant hai