
दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन का स्क्रीन टूट चुका है। और आप चाहते हो अपना मोबाइल फोन का स्क्रीन ठीक करना, लेकिन आपको पता नहीं है कि कितना खर्च होगा। इसीलिए आज के इस पोस्ट के अंदर में आप लोगों को बताऊंगा Mobile ka Display बदलने में कितना खर्च होता है।
Mobile ka Display टूट जाना एक कॉमन सी बात है। अगर आप अपने फोन को सावधानी से इस्तेमाल नहीं करोगे तो हाथ से गिरने का डर रहता है। अगर गलती से भी ऐसा जगह पर अपना मोबाइल फोन गिर गया जहां पर कंकर वगैरह है, अपने मोबाइल का स्क्रीन तुरंत ही टूट जाएगा।
ऐसे में स्क्रीन को ठीक करने के लिए अलग-अलग मोबाइल टेक्निशियन अलग-अलग पैसा लेने की मांग करता है। अगर यह चीज आपके साथ भी हो तो आपको कहां पर अपने मोबाइल का स्क्रीन को ठीक करना है आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा।
Mobile ka Screen बदलने से पहले आपको जो करना होगा
सबसे पहले तो आपको यह देखना होगा कि आपके पास कौन सा ब्रांड या कौन सा कंपनी का मोबाइल फोन है। क्योंकि अलग-अलग कंपनी का डिस्प्ले का कीमत अलग अलग होता है।
उसके बाद आपको यह देखना होगा कि आपके फोन का कौन सा हिस्सा टूटा है। क्योंकि फोन का डिस्प्ले का दो हिस्सा होता है। एक Touch Pad जिसको PDA भी बोला जाता है, और दूसरा Display जिसका काम होता है हमें सारे ग्राफिक्स को हमारे आंखों के सामने प्रस्तुत करना, ताकि हम सभी चीजें देख पाए।
अगर अपने मोबाइल फोन का सिर्फ Touch Pad or PDA टूटा है और खराब हुआ है तो बहुत ही कम खर्चा में आपका फोन ठीक हो जाएगा। क्योंकि मार्केट में अलग से लगभग सभी कंपनी का मोबाइल के लिए PDA or Touch Pad मिल जाती है।
यदि आपका Screen टूट जाए तो आपको दोनों को एक साथ बदलना होगा। जिसको Combo बोला जाता है। और इसका भी मार्केट में एक ही फोन का अलग-अलग गुणवत्ता का मिलता है।
Mobile ka Screen बदलने में कितना खर्च होगा
मोबाइल फोन का टूटा हुआ स्क्रीन को बदलने के लिए कितना खर्च होगा यह आपके ऊपर निर्भर करेगा। क्योंकि मार्केट में तो अलग-अलग कीमत का एक ही मोबाइल फोन का स्क्रीन मिल जाती है।
मान लीजिए आपके पास कोई भी कंपनी का 6 इंच वाला मोबाइल फोन है जिसका स्क्रीन टूट चुका है। आप जब उसको ठीक करने के लिए मार्केट में जाओगे तो आपको ₹600 से लेकर ₹2500 तक का Combo मिल जाएंगे।
ऐसे में देखना होगा कि आपके पास कितना बजट है। अगर आपको लगे कि आप अपने फोन के ऊपर ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हो और करना चाहते हो तो सबसे अच्छा वाला डिस्प्ले आप लगा सकते हो। और अगर आपको लगे कि इस फोन के ऊपर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है तो आप थोड़ा कम गुणवत्ता वाला डिस्प्ले लगा सकते हो।
दोस्तों मुझे आशा है कि आप को पता चल गया होगा एक मोबाइल फोन का टूटा हुआ डिस्प्ले को बदलने के लिए कितना खर्च होता है। अगर फिर भी आपके मन में कुछ भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो। जितना जल्दी हो सके आपको अपने सवालों का जवाब देने की कोशिश करूंगा।
संबंधित पोस्ट जो मैंने इस साइट पर पोस्ट की है
- IC गरम क्यों होता है?
- LCD LED Repairing Book in Hindi pdf
- LCD LED Panel कहां से खरीदें?
- LCD LED Repairing Course
Thank you so much 😊
Thank you so much 🥰🥰
Welcome
My m/b is Real me 7.
Broken of my upper glass but touch screem is working properly..
How much expend.
500 to 800