एलईडी टीवी डिस्प्ले कितने का आता है? LED TV Display Price

एलईडी टीवी डिस्प्ले कितने का आता है? LED TV Display Price

इस पोस्ट के अंदर हम बात करेंगे एलसीडी एलईडी टीवी के स्क्रीन के कीमत के बारे में । अगर आपका एलईडी टीवी डिस्प्ले खराब हो चुका है और आप उसे टीवी को ठीक करना चाहती हूं नया डिस्प्ले डालकर, तो इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान से लास्ट तक पढ़िएगा ।

ऐसे में अगर हम एलईडी टीवी डिस्प्ले की बात करें या उसकी कीमत की बात करें, यह जानने से पहले आपको एलईडी टीवी बनने के पीछे या एक एलईडी टीवी को बनाने के लिए जो भी पार्ट्स या मैटेरियल्स जरूरत होती है उसे में से सबसे ज्यादा जो पैसा लगता है वह पैनल के अंदर लगता है । यानी की एक एलईडी टीवी को बनाने के लिए टोटल जितना खर्चा होता है उनमें से 70% से 80%  पैसा पैनल में खर्च हो जाता है ।

अगर हम एक एग्जांपल के जरिए समझना चाहेंगे तो एक एलईडी टीवी को बनाने के लिए अगर 10000 खर्च होता है, उसमें से 000 7000 से लेकर 8000 तक पैनल के अंदर चली जाती है । तो इसी प्रक्रिया को देखते हुए आज हम आपको एलसीडी एलईडी टीवी का पैनल जो की मार्केट से हमें इजीली मिल जाती है उन सब के बारे में बताएंगे ।

टीवी बनाते समय डिस्प्ले का खर्चा

एलईडी टीवी डिस्प्ले के कीमत के बारे में बताने से पहले एक में डिस्क्लेमर देना चाहूंगा । की एलईडी टीवी डिस्प्ले का कीमत हर दिन काम ज्यादा होते रहते हैं, और मैं कोशिश करूंगा कि आज की इस पोस्ट के अंदर जो भी कीमत बताऊंगा इस कीमत को में हर महीने में अपडेट करते रहूंगा, ताकि जब यह पोस्ट पुराना हो जाएंगे तब जो लोग इस पोस्ट के अंदर पढ़ने के लिए आएंगे उसकी आज के समय में जितने भी पैनल का कीमत है उनके बारे में पता चले । तो इसके लिए आप हमारे इस साइट को बुकमार्क करके रख सकते हैं यानी कि कहीं से करके रख लीजिए ताकि इन फ्यूचर में अगर कोई भी रिपेयरिंग के रिलेटेड समस्या आएंगे उसे समय आपको हमारा यह साइड बहुत ही ज्यादा हेल्प करेंगे ।

एलईडी टीवी डिस्प्ले का कीमत 

चलिए अब जान लेते हैं कि आज की डेट पर 24 दिन से लेकर 43 इंच तक जो पैनल मार्केट से मिलती है, ब्रांड के हिसाब से मैं उसकी कीमत मेंशन करुंगा । और जो कीमत आपको इस साइट पर देखने को मिलेंगे हो सकता है कि आपकी जगह उसे यह कीमत मैच ना करें, क्योंकि जगह के हिसाब से पैनल का  कीमत काम ज्यादा मिल सकता है । क्योंकि पैनल बहुत ही सेंसिटिव चीज होता है यानी की बहुत ही नरम होता है जिसका कारण इसको ट्रांसपोर्टेशन में टूटने का खतरा बहुत ही ज्यादा रहता है । इसलिए जो भी टेक्नीशियन या जो भी दुकानदार पैनल को खरीदना है तो उसे समय उसको एक साथ बहुत ही ज्यादा यानी कि एक बॉक्स खरीदना पड़ता है, इसलिए टेक्नीशियन अपने हिसाब से उसकी कीमत सेट करते हैं ।

नीचे टेबल पर जो भी एलसीडी एलईडी टीवी का डिस्प्ले के कीमत बताया गया है वह कीमत से आप हमारे दुकान से एलईडी टीवी डिस्प्ले खरीद सकते हो । लेकिन इसके लिए आपको हमारी दुकान आना पड़ेगा, क्योंकि पैनल के लिए हमारा कोई भी ऑनलाइन सर्विस अवेलेबल नहीं है । लेकिन अगर आप डिस्प्ले के अलावा या टीवी का पैनल के अलावा कोई दूसरा एलसीडी एलईडी टीवी का पार्ट्स लेना चाहते हो तो आप भारत से किसी भी कोने से आर्डर कर सकते हो हमारे ऑनलाइन स्टोर के जरिए । हमारा ऑनलाइन स्टोर का नाम है दीप इलेक्ट्रॉनिक लैब ऑनलाइन स्टोर, जो कि आप गूगल पर जाकर डायरेक्टली भी सर्च करके विजिट करके जो भी सामान चाहिए आप ले सकते हो ।

एलईडी टीवी डिस्प्ले का कीमत साइज के हिसाब से

LED TV Display Price Table

यह जो ऊपर मैंने एक टेबल के अंदर एलईडी टीवी डिस्प्ले का कीमत बता कर रखा हूं उसके साइज के हिसाब से, यह में हर महीना में अपडेट करते रहूंगा। यदि इस पैनल के कीमत के अंदर कोई भी चेंज आए तो मैं तुरंत इसके ऊपर अपडेट कर दूंगा। अगर आप पैनल के कीमत के ऊपर अपना को अपडेट रखना चाहते हो तो इस पोस्ट को अपने पास सेव करके रखेगा, और हर महीने एक बार में एक बार जरूर चेक करिएगा ।

और अगर आप सबसे कम रेट के अंदर पैनल लेना चाहते हो होलसेल में, तो आप हमें ईमेल के जरिए कांटेक्ट कर सकते हो । मैं जल्द से जल्द आप का ईमेल का रिप्लाई करूंगा, और आपका जो भी मांग होंगे वह पूरी करने की कोशिश करूंगा ।

इसके अलावा अगर आप इलेक्ट्रॉनिक का अन्य सामान लेना चाहते हो तो आप हमारे ऑनलाइन स्टोर विजिट करके ले सकते हो । उसके बाद अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान फिर से बचने के लिए लेना चाहते हो, यानी कि अपने दुकान में बेचने के लिए लेना चाहते हो, तो आप हमें ईमेल के जरिए कांटेक्ट करिए, आपको हमारे व्हाट्सएप में जोड़ देंगे।

लास्ट में जाते-जाते और दो बात कहना चाहूंगा, अगर आप अपना टीवी या तो कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक करवाना चाहते हो, तो आप हमारे सर्विस सेंटर आ सकते हो । हमारा सर्विस सेंटर का लोकेशन आपको गूगल पर मिल जाएंगे, आपको सिर्फ जाकर सर्च करना है दीप इलेक्ट्रॉनिक सर्विस सेंटर ।

हमारा दूसरा पोस्ट भी पढ़े और सही जानकारी लीजिए

एलईडी टीवी पैनल के बारे में जानकारी का वीडियो भी देखिए

 एलसीडी एलईडी डिस्प्ले के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

एलसीडी का दूसरा नाम क्या है?

एलइडी का तो कोई दूसरा नाम नहीं होता है, लेकिन इसका फुल फॉर्म है लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले ।  अगर किसी ने आपको पूछा कि एलइडी डिस्प्ले क्या होता है, तो आप उसको बोल सकते हो लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले को एलईडी बोला जाता है ।

सबसे अच्छा डिस्प्ले कौन सा होता है?

अगर सबसे अच्छे डिस्प्ले की बात करें तो, नया टीवी लेते समय सबसे अच्छे क्वालिटी का जो डिस्प्ले होता है वह है QLED & OLED. लेकिन अगर आप इसके अलावा कोई दूसरा टाइप का डिस्प्ले वाला टीवी लेना चाहते हो, तो इसके ऊपर मैंने एक अलग से पोस्ट लिख कर रखा हूं जहां पर मैंने विस्तार से बताया हूं की अलग-अलग साइज टीवी के लिए किस टाइप का डिस्प्ले अच्छा होता है ।

डिस्प्ले की पहचान कैसे करें?

अगर हम बात करें डिस्प्ले की पहचान कैसे करें कि यह डिस्प्ले हमारा अच्छा है या नहीं । टीवी का डिस्प्ले को पहचानने के लिए तीन अलग-अलग जरिया है, जैसे कि जब आप नया टीवी लोग उसे समय टीवी बॉक्स के ऊपर लिखा हुआ रहता है कि टीवी के अंदर कौन से डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है । दूसरी, बहुत बार हमने देखा है कि, टीवी के पीछे एक स्टीकर लगा हुआ रहता है जहां पर टीवी के अंदर जो डिस्प्ले को इस्तेमाल किया गया है वह किस टाइप का है ।  तीसरी, आप टीवी को खोल कर देख सकते हो कि टीवी के अंदर कितने नंबर का या किस नंबर का पैनल को इस्तेमाल किया गया है, और जब आपको एक बार पैनल का नंबर पता चल जाए तो आप उसे पैनल का डाटा सेट इंटरनेट से डाउनलोड करके भी चेक कर सकते हो, की टीवी के अंदर जो पैनल लगाया गया है वह कितना अच्छा है ।

1 thought on “एलईडी टीवी डिस्प्ले कितने का आता है? LED TV Display Price”

  1. স‍্যার অনেক দিন থেকে আপনার ভিডিওগুলো দেখি কিন্তু আপনার ওন লাইন স্টোর থেকে কোন কিছু কিনতে পারি নাই অনেক চেষ্টা করার পর ও হয় নাই যদি ওয়াটসেপে কোন সবিধা হয় তাহলে অনেক সবিধা হবে আসাম শিলচরের একটি ছোট গ্রামে থাকি

    Reply

Leave a Comment