डेड मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स| Dead Mobile Repairing Tips in Hindi

आजकी इस पोस्ट के अंदर आपको डेड मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स बताऊंगा क्युकी, मोबाइल हम सभी के जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं| आज के समय में हमारा हर एक काम किसी ना किसी तरह से मोबाइल से ही जुड़ा हुआ हैं| ऐसे में यदि अगर वो ढंग से चार्ज न होए तो हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं|

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे ऐसी ही एक समस्या के बारे में जिसका नाम है ‘डेड मोबाइल’| साथ ही आपको इसके मुख्य कारण एवं डेड मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स के बारे में भी  विस्तार से बताया जाएगा|

डेड मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स

डेड मोबाइल क्या होता है?

कोई भी मोबाइल डेड तब हो जाता है जब वह पूरा बैटरी चार्ज होने के बाद भी स्विच ऑन नहीं होता है या फिर शुरू हो भी जाए तो काम नहीं करता हैं|

किसी भी मोबाइल फोन को डेड घोषित करने के मुख्यतः तीन कारण होते हैं:

  • मोबाइल फोन के रिपेयर होने की बहुत ही कम या ना के बराबर संभावना होती हैं|
  • मोबाइल रिपेयरिंग की कीमत इतनी अधिक होती है कि उतनी ही कीमत में नया फोन खरीदा जा सकता हैं|
  • रिपेयरिंग प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती हैं||

मोबाइल डेड होने का कारण क्या हैं?

आमतौर पर किसी भी मोबाइल के डेड होने के निम्न कारण हो सकते हैं:

  • मोबाइल फोन यदि किसी कठोर सतह या जमीन पर गिर जाए तो उसमें गंभीर समस्याएं हो सकती हैं|
  • यदि मोबाइल फोन किसी भी कारण से भीग जाए या पानी में गिर जाए तो वह डेड हो सकता है|
  • मोबाइल फोन के PCB में किसी भी प्रकार की Shorting भी उसके डेड होने का कारण बन सकती हैं|
  • बैटरी काम ना करना, मदरबोर्ड में दिक्कत, या फिर अन्य हार्डवेयर में समस्या होने पर भी मोबाइल डेड हो सकता हैं|
  • यदि आपके पास चाइनीस मोबाइल है तो  RTC ( Real Time Clock) गलत होने की वजह से भी मोबाइल डेड हो सकता हैं|
  • फोन लंबे समय तक फोन गर्म रहने से भी बैटरी डेड होने का खतरा बढ़ जाता हैं|

डेड मोबाइल के संकेत एवं लक्षण

यदि आपको इनमें से कोई भी संकेत अपने मोबाइल फोन में दिख रहा हैं तो हो सकता है कि आपका मोबाइल फोन जल्द ही डेड हो जाए|

  • फोन या बैटरी बहुत जल्दी गर्म हो जाना
  • मोबाइल के पीछे बैटरी का थोड़ा सा हिस्सा उठा होना
  • बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाना
  • फोन का बार-बार hang होना या apps अचानक crash हो जाना
  • मोबाइल चार्ज होने के लिए पहले से अधिक समय लगना
  • फोन शुरू ना होना या अचानक खुद ही बंद हो जाना

जैसा कि हमने जान लिया कि कौन से ऐसे मुख्य कारण हैं जिनसे आपका मोबाइल डेड होने की संभावना हैं या फिर ऐसे संकेत जो बताते हैं कि मोबाइल फोन डेड हो रहा है| किसी भी समस्या का निवारण निकालना अति आवश्यक होता है इसलिए चलिए अब जानते हैं डेडमोबाइलरिपेयरिंगटिप्स एवं प्रक्रिया|

डेड मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स

  1. सबसे पहले आपको अपना स्विच बोर्ड चेक कर लेना चाहिए| साथ ही यह भी चेक करें कि कहीं आपके चार्जर में तो कोई गड़बड़ नहीं है|
  2. यदि आपका मोबाइल और चार्जर सही काम कर रहा हैं तो अब आपको मोबाइल चेक करना| काफी बार फोन लगातार इस्तेमाल करने से बैटरी पूरी तरह खत्म होने के बाद फोन बंद हो जाता हैं और तब हम फोन चालू करने की कोशिश करें तो वह वक्त ले सकता है| ऐसे में अगर हो सके तो फोन को कई घंटों तक चार्ज होने दे| (‌हो सके तो फोन को पूरी रात चार्ज में लगा कर रख दें)
  3. यह सब करने के बाद भी अगर आपका फोन चालू नहीं हो रहा तो आपको charging Port चेक करने की जरूरत हैं| यदि आपको उसके अंदर किसी भी प्रकार की नमी या धूल दिखे तो उसे सूखे हवा की मदद से साफ करें|  यदि आप किसी दिन को टेढ़ा या टूटा हुआ देखें तो‌ खुद ठीक करने की बजाय उसे नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जाए|
  4. कभी बैटरी चार्ज होने के बावजूद भी हार्डवेयर की समस्या के कारण फोन चालू नहीं होता है| इस स्थिति में फोन को चार्ज में लगाए और Power button को  Press and hold करके कम से कम 10 से 15 सेकंड के लिए रखना हैं|
  5. यदि ऊपर मे से दिए गए कोई भी उपाय काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि बैटरी में कुछ दिक्कत है और आपको उसके फोन ठीक करवाने के लिए सर्विस सेंटर जाने की जरूरत हैं|

डेड मोबाइल रिपेयरिंग प्रक्रिया

  • सबसे पहले बैटरी को हटाकर Multimeter की मदद से उसका वोल्टेज चेक करना है जो कि 3.7-4.2 V DC के‌ बीच होना चाहिए|  Battery booster की मदद से बैटरी की पावर बढ़ाकर चार्ज करने की कोशिश करें|
  • Battery point और connector को‌ साफ करें या बदल दें|
  • On-off switch का ट्रेक check करके software flashing या Jumper का इस्तेमाल करें|
  • यदि software flashing के बाद में फोन ना शुरू हो पाएं तो CPU, Power IC, और Flash IC को heat करें|
  • मोबाइल फोन यदि अभी भी शुरू नहीं हुआ तो Multimeter को buzzer mode पर रखकर shorting की समस्या चैक कर PCB को thinner से साफ  करके Flux लगाएं और गर्म करें|
  • Shorting इस समस्या को निम्न जगह पर करके ठीक करें : (i) PFO (ii) Charging connector (iii) Charging IC (iv) Bluetooth IC (v) Power IC (vi) CPU and (vii)  Electrolytic capacitors

आशा है कि डेड मोबाइल से जुड़ी सभी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होगी| सबसे पहले हमने जाना कि डैड मोबाइल होता क्या है और उसके बाद हमने उसके संकेत और कारण के बारे में विस्तार से जाना| अंत में आपको मैंने डेड मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स एवं प्रक्रिया के बारे में बताया हैं|

संबंधित पोस्ट जो मैंने इस साइट पर पोस्ट की है

Dead Mobile Repairing Tips in Hindi FAQ

मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स एंड ट्रिक्स इन हिंदी

इस साइट पर आपको मोबाइल रिपेयरिंग का टिप्स एंड ट्रिक्स मिल जायेगा। यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चातेहो और आप डेड मोबाइल को कैसे रिपेयर किया जाता हे इसके बारे में जानना चातेहो तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पड़े।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कितने दिन का होता है?

ये निर्भर करता है आपके स्किल और आप कितने तेजी से चीजों को सिख रहे हो इसके ऊपर। अगर आप जल्दी से मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चातेहो तो मुफ्त में तो आप हमारे इस साइट को विजिट करते रहिये, हम धीरे धीरे मोबाइल रिपेयरिंग का सभी तकनीक आपको बताऊंगा इस साइट के जरिये।

मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स बुक

अभी हमने कोई भी मोबाइल रिपेयरिंग बुक नहीं बनाया हु। अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चातेहो तो हमें मोबाइल रिपेयरिंग का टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में लिख के रखा हु, वो सरे जानकारी आप ले सकते हो।

3 thoughts on “डेड मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स| Dead Mobile Repairing Tips in Hindi”

Leave a Comment