CRT TV main Mobile कैसे कनेक्ट करें?

CRT TV main Mobile kaise connect karen

दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आप लोगों को बताऊंगा CRT TV main Mobile कैसे कनेक्ट किया जाता है। आज के समय में बहुत सारे लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि काश हम अपने मोबाइल को CRT TV के साथ कनेक्ट कर पाता! तो फाइनली वह दिन आ चुका है।

अगर आपको जानना है कैसे मोबाइल को CRT TV के साथ कनेक्शन करके मोबाइल का सारे चीजें टीवी के अंदर कैसे देखता है? तो इस पोस्ट को आखिर तक पर ही है और जो भी चीजें इस पोस्ट के अंदर है सभी को एक-एक करके फॉलो कीजिए। यह सब करने के बाद आपका मोबाइल आपने CRT TV के साथ कनेक्शन हो जाएगा। आप मोबाइल के अंदर जो भी चीज चलाओगे वह सभी चीजें अपने टीवी के अंदर दिखाई देगा।

CRT TV main Mobile कनेक्शन करने का फायदा

अगर आप अपने CRT TV main Mobile के साथ कनेक्शन करोगे, तो आप अपने मोबाइल के अंदर जो भी चीजें चलाओगे चाहे वह गेम हो, फिल्म हो, वीडियो हो, तस्वीर हो, सभी चीजें आप अपने टीवी के अंदर बड़े डिस्प्ले पर देख पाओगे।

ऐसे में आपका जो भी Set Top Box का खर्चा होता है वह बच जाएगा। अगर आपके फोन में इंटरनेट होगा तो उस इंटरनेट के जरिए आप ऑनलाइन फिल्मी री देख पाओगे आपने CRT TV के अंदर।

CRT TV main Mobile को कनेक्शन करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कोई भी तार की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका मतलब यह Wireless कनेक्शन होगा।

CRT TV मैं Mobile को कनेक्शन करने के लिए यह सभी चीजें जरूरत पड़ेगी

CRT TV मैं Mobile को कनेक्शन करने के लिए आपको दो चीज मार्केट से खरीदने पड़ेंगे। अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हो उसका बिल लिंक में दे दिया हूं।

1. Anycast
2. HDMI2AV Module

Anycast क्यों जरूरत पड़ेगी: दोस्तों आप सभी लोगों को पता ही होगा टेक्नोलॉजी कितना तेजी से भर रहा है। ऐसे में अगर हमें कुछ पुराना चीज को नया टेक्नोलॉजी के साथ इस्तेमाल करना है तो कुछ ना कुछ चीजें लगाना पड़ेगा। ठीक उसी तरह अगर आप अपने CRT TV को Mobile के साथ कनेक्शन करना है आपको इस डिवाइस को खरीदना पड़ेगा।

वास्तव में यह डिवाइस CRT TV और Mobile के बीच में रहकर दोनों के अंदर Wirelessly कनेक्शन करने के लिए मदद करेगा।

Anycast खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 👉 Buy Now

HDMI2AV क्यों जरूरत पड़ेगी: यह जरूरत पड़ेगी Anycast को CRT TV के साथ कनेक्शन करने के लिए। क्योंकि CRT TV मैं HDMI Port नहीं रहता है। और Anycast का जो पोर्ट होता है वह HDMI होता है। ऐसे में अगर आपको Anycast को अपने टीवी के साथ कनेक्शन करना है तो यह जो HDMI2AV Module है यह मदद करता है कनेक्शन करने के लिए।
मूल रूप से यह डिवाइस HDMI Port को AV Port मैं बदल देगा जिसके जरिए आप CRT TV के साथ कनेक्शन कर पाओगे।

hdmi2ad module connection

यह डिवाइस आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी जगह पर मिल जाएंगे। ऑनलाइन थोड़ा सा महंगा होता है लेकिन ऑफलाइन आपको सभी जगह पर यह डिवाइस नहीं मिलता है। अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हो तो BUY NOW पर क्लिक करके खरीद सकते हो।

CRT TV main Mobile कनेक्शन करने का प्रक्रिया

First Step:- सबसे पहले आपको Anycast और HDMI2AV इन दोनों डिवाइस को आपस में जोड़ना होगा। आपको सीधा सा काम करना होगा HDMI2AV डिवाइस के अंदर एक Female HDMI Port देखने को मिलेगा, वहां पर आपको Anycast को लगा देना होगा।

Second Step:- अब आप को Set Top Box के अंदर जो AV Port मिलता है टीवी के साथ कनेक्शन करने के लिए, ठीक उसी तरह के AV Port आपको HDMI2AV डिवाइस के अंदर भी देखने को मिलेगा। सिंपल सा काम है, जो तारा अपने STB के साथ लगाया था वही तार को आपको HDMI2AV डिवाइस के अंदर लगा देना होगा।

Third Step:- AV कोर्ट को लगाने के बाद HDMI2AV डिवाइस को अलग से पावर देना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन का चार्जर भी इस्तेमाल कर सकते हो। और अगर आपके पास कोई भी 5 वोल्ट का पावर सोर्स है वहां से भी आप दे सकते हो।

यहां पर आपका टीवी के साथ जो भी काम करना होगा वह हो चुका है। अब आपको जो भी काम करना होगा सारे के सारे मोबाइल फोन के अंदर होगा। अपना टीवी को ऑन कर लीजिए और उसके बाद अगले स्टेप को फॉलो कीजिए।

Fourth Step:- आप अपने मोबाइल फोन का Cast Screen, Screen Mirroring जैसा ऑप्शन को ओपन करना होगा। जैसे ही उस ऑप्शन को ओपन करो गे आपको एक वाईफाई दिखाई देगा। उस वाईफाई को आपके मोबाइल फोन के साथ कनेक्शन करना होगा। कनेक्शन करने के बाद आपका जो फोन है वह अपने टीवी के साथ कनेक्शन हो जाएगा।

आप अपने मोबाइल के अंदर जो भी चीज चलाओगे वह सभी चीज अपने टीवी के अंदर भी दिखाई देगा। तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फोन को टीवी के साथ कनेक्शन करके, मोबाइल फोन का सभी चीज टीवी के अंदर चला सकते हो।

अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल है इस टॉपिक के बारे में, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के अंदर लेकर हमें बता सकते हो। आपका जो भी समझता होगा उसका समाधान प्रक्रिया आपको देने की कोशिश करूंगा।

संबंधित पोस्ट जो मैंने इस साइट पर पोस्ट की है

Leave a Comment