LCD LED TV के अंदर न्यू में आने वाली सबसे ज्यादा समस्या LED TV White Display हमें यही देखने को मिलता है। मैंने पैनल रिपेयरिंग के उध्याय के अंदर इस समस्या के बारे में जानकारी दिया हूं। लेकिन फिर भी मैं यहां पर आपको अच्छे से चाहता हूं किए समस्या भतार किस लिए आती है।
इस समस्या को मरम्मत करने से पहले आपको बहुत ही सावधानी बरतने होंगे। क्योंकि एक अंदर Panel ऐसा एक पार्ट्स होता है, जोकि बहुत ही संवेदनशील होता है। इसीलिए चैनल पर काम करते समय आपका पुरा ध्यान चैनल पर ही रहना चाहिए।
इस समस्या को ठीक करना है तो नीचे दी हुई उपाय को जरिए ठीक करना होगा।
LED TV White Display ठीक करने का उपाय
पहला उपाय:
इस समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको LVDS Cable को चेक करना होगा। कई बार LVDS Cable लूज हो जाने से हमें एक समस्या देखने को मिलता है। इसलिए कोई भी चीज चेक करने से पहले LVDS Cable को और उसके साथ साथ LVDS Signal को भी चेक करना होगा।
दूसरा उपाय:
LVDS Cable को चेक करने के बाद आपको पैनल पीसीबी का Sorting चेक करना होगा। अगर कहीं पर भी शूटिंग मिले तो आपको उस सेटिंग को दूर करना होगा।
तीसरा उपाय:
तीसरा उपाय यह है कि पैनल पीसीबी पर सभी वोल्टेज को नापना होगा। अगर कोई भी वोल्टेज काम या ना मिले तो आपको उस जगह पर वोल्टेज देना होगा जंपर करके।
चौथा उपाय:
चौथा उपाय आपको COF IC का वोल्टेज चेक करना होगा उसके डाटाशीट के अनुसार। ज्यादातर यह प्रॉब्लम COF IC के अंदर VGH वोल्टेज लापता होने पर देखने को मिलता है। इसलिए सबसे पहले आपको VGH वोल्टेज को चेक करना होगा चाहे वह चैनल के सभी पर हो या COF IC पर हो। अगर पैनल में Side COF IC रहेगा तो उसका भी वोल्टेज को चेक करना होगा।
पांचवा उपाय:
अगर आधा में एक प्रॉब्लम देखने को मिले तो आपको उस साइड का COF IC का वोल्टेज को चेक करना होगा खास करके VGH वोल्टेज को।
और एक बात आपको बताना चाहूंगा इस समस्या के बारे में, और वह है की कहीं बार मेन मदरबोर्ड और उसके साथ साथ LVDS Cable खराब होने से भी हमें यह समस्या देखने को मिलती है। इसलिए टीवी का सफेद डिस्प्ले समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको LVDS केबल को ही चेक करना पड़ेगा। यदि अगर आपके पास पैनल टेस्टर या मदरबोर्ड टेस्टर दोनों में से कोई एक है, उसके जरिए आप बहुत ही आसानी से पता लगा पाओगे कि संस्था हमारे मदरबोर्ड मैं है या पैनल में है।
और यदि अगर आपके पास दोनों में से कोई भी टेस्टर ना हो तो आपको सबसे पहले यूनिवर्सल बोर्ड के जरिए पैनल को चेक करना होगा। इस प्रोसेस को अगर आप प्रैक्टिकली देखना चाहते हो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे चैनल का वीडियो देख सकते हो।
LED TV White Display ठीक करने का वीडियो देखिये
LCD LED TV संबंधित पोस्ट भी पढ़ें
- IC गरम क्यों होता है?
- LCD LED Repairing Book in Hindi pdf
- LCD LED Panel कहां से खरीदें?
- LED TV चलते चलते बंद हो जाए तो क्या करें?
- S368A1.5 New Android Universal Motherboard का सभी जानकारी हिंदी मैं
- बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स क्या हे हिंदी में
- LED TV Original Motherboard कहां से मिलेगा?
LED TV White Display का FAQ
LED TV White Screen problem कैसे ठीक होगा ?
LED TV White Screen problem को ठीक करने के लिए आपको इस पोस्ट के अंदर दिया हुआ सभी उपाय को पड़ना होगा। उसके बाद आपको अपने टीवी के पैनल को उसके अनुसार ठीके करने के लिए प्रयोग करना होगा।
TV Panel White हो गया हे कैसे ठीक होगा ?
अगर आपका टीवी का डिस्प्ले यानि पैनल सफ़ेद हो गया हे तो इस पोस्ट आपको पड़ना होगा। जहा पर मेने टीवी पैनल सफ़ेद हो जाये तो कैसे ठीक होगा इसके ऊपर बिस्तर से बताके रखा हु।
TV का पैनल सफ़ेद हो जाये तो कितना खर्चा होगा ठीके करने के लिए ?
अगर आपका टीवी पैनल यानि डिस्प्ले सफ़ेद हो गया हे और आप उसको ठीक करना चातेहो तो आपको पैनल साइज के हिसाब से खर्चा होता हे। मोटामोटी 1000 से लेकर 8000 रूपीस खर्चा होता हे।