दोस्तों अगर आपके पास एक एलईडी टीवी है, और वह LED TV चलते चलते बंद हो चुका है तो आज की इस पोस्ट के अंदर आपको बताऊंगा कैसे उस समस्या को दूर किया जाता है अपने घर पर ही। आपको इस पोस्ट के अंदर पता चल जाएगा कि एक टीवी चलते चलते अगर बंद हो जाए तो इसके पीछे क्या कारण होता है और इस समस्या को दूर करने के लिए क्या करना पड़ता है।
दोस्तों कोई भी टीवी अगर चलते चलते बंद हो जाए तो इसके पीछे बहुत सारे कारण होता है। इस कारण के पीछे जो भी समझता होता है उसमें से 5 ऐसा कारण है जो कि सबसे ज्यादा हमें देखने को मिलता है। मैंने उन सारे पांच समस्या के बारे में विस्तार से बता के रखा हूं।
LED TV चलते चलते बंद हो जाने का पांच कारण और समाधान
पहला कारण: पावर कट हो जाना
पावर कट हो जाना। यानी अगर आपके इलाके में पवार चला जाए उस समय भी बंद हो जाता है उसके साथ यदि टीवी के अंदर जाने वाला पावर कट हो जाए तो भी टीवी बंद हो जाता है।
समाधान:
तू अगर आके टीवी के अंदर पावर का प्रॉब्लम देखने को मिल रहा है, और चाहते हो इस समस्या को दूर करना तो सबसे पहले आपको के अंदर पावर जा रहा है कि नहीं करना पड़ेगा। यानी आप का टीवी जिस पावर बोर्ड के साथ लगा के रखे हो उस पावर बोर्ड के अंदर पावर है या नहीं चेक करिए। अगर अगर है तो वह पावर अपने टीवी के अंदर जा रहा है कि नहीं यह चेक करिए। अगर नहीं है तो वह क्यों नहीं आ रहा है चेक करें और पावर लेकर आइए।
दूसरा कारण: रिमोट से पावर बटन प्रेस हो जाना
रिमोट से पावर बटन प्रेस हो जाना, यानी रिमोट से आगर पावर बटन प्रेस हो जाए तो भी टीवी चलते चलते बंद हो जाता है। ऐसा कई बार देखा गया है बच्चों के हाथ में वोट देने से खेलते खेलते कई बार बच्चे लोग रिमोट का पावर बटन को प्रेस कर देता है और लोगों को लगता है कि हमारा टीवी चलते चलते बंद हो चुका है।
समाधान:
इस समस्या से बचने के लिए रिमोट को ऐसी जगह रखना है ताकि वह किसी के संपर्क के आने के बाद बटन अपने आप भेजना हो जाए। खास करके रिमोट को बच्चे से दूर रखना है जब आप टीवी देखोगे।
तीसरा कारण: खराब रिमोट का सिगनल टीवी के अंदर चले जाना
खराब रिमोट का सिगनल टीवी के अंदर चले जाना। इसका मतलब यह है कि यदि अगर आपका टीवी का रिमोट खराब हो चुका है लेकिन आपको पता नहीं है अरे मटका जा रहा है उस समय भी टीवी के अंदर यह समस्या देखने को मिलता हैम, और यह सारे समस्या को दूर करने का प्रक्रिया ऐसी पोस्ट के नीचे दिया हुआ है।
समाधान:
इस समस्या को दूर करने के लिए आपके पास दो रास्ता है। पहला रास्ता यह है कि पहले तो आप अपने रिमोट को चेक करिए रिमोट के अंदर से कोई भी सिग्नल अपने आप तैयार हो रहा है या नहीं। अगर आपके रिमोट से अपने आप सिग्नल रहा है तो आपको रिमोट को रिपेयर करना पड़ेगा अच्छे इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नीशियन से।
और दूसरा रास्ता यह है कि आपको पुराना रिमोट को बदल कर नया रिमोट रखना पड़ेगा। यदि अगर आप अपने टीवी का रिमोट खरीदना चाहते हो तो आप हमारे ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हो। हमारा ऑनलाइन स्टोर का एड्रेस है www.dipelectronicslabshop.in
चौथा कारण: पावर सप्लाई सेक्शन के अंदर खराबी आ जाना
पावर सप्लाई सेक्शन के अंदर खराबी आ जाना। इसका मतलब यह है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत दिन चलने के बाद उसके अंदर का सर्किट सर्किट के अंदर लगे हुए कॉम्पोनेंट कमजोर पड़ जाता है, और एक समय ऐसा होता है वह कमजोर कंपोनेंट्स काम करना बंद कर देता है, जिसके कारण हमें अपने आप बंद हो जाने का समझता ही देखने को मिलता है। और इस समस्या को दूर करने का भी प्रक्रिया नीचे मैंने बता कर रखा हूं।
समाधान:
एलईडी टीवी चलते चलते बंद हो जाने के पीछे जितने भी कारण हमने बताया है यह समाचार सबसे ज्यादा टीवी के अंदर हमें देखने को मिलता है। तुमसे कब बोला जाता है पावर का समस्या। और सफाई सेक्शन को ठीक करने के लिए हमारे पास बहुत सारे रहता है जो कि इस पोस्ट के अंदर बताना नामुमकिन है।
मैंने डिसाइड किया होगी टीवी का पावर सप्लाई सेक्शन को ठीक करने के लिए जो भी सारे रास्ते एक अलग पोस्ट के अंदर आपको बताऊंगा। क्लास में आपको यह भी बताऊंगा कि पावर सप्लाई अगर ठीक ना हो पूरा पावर सप्लाई को बताने के लिए कितना खर्च होता है और वह कहां पर मिलेगा। हमारी साइट को हर दिन विजिट करके देखना होगा। क्योंकि 10 दिन के बाद इसी साइट पर आपको पावर सप्लाई चेक चेक रिपेयरिंग करने का प्रोसेस मिल जाएगा।
पांचवा कारण: Program Corrupts हो जाना
Program Corrupts हो जाना। इसका मतलब यह है कि, टीवी के अंदर जो प्रोग्राम ऐसी लगा होता है वह ऐसी बहुत दिन काम करने के बाद एक समय फुल हो जाता है बोरो काम सही से नहीं कर पाता है, इसके कारण भी हमें टीवी के अंदर चलते चलते बंद हो जाने का समस्याएं देखने को मिलता है। टीवी चलते चलते बंद हो जाने का जो मैंने पांच कारण आपको बताया उसमें से यह समस्या ठीक करने के लिए हमें टेक्नीशियन के पास जाना होता है। और अगर आपके पास कुछ प्रोग्राम इनका नॉलेज है तो आप घर पर ही इस समस्या को दूर कर सकते हो, कर पाओगे वह जानने के लिए नीचे दिए हुए सारे इंफॉर्मेशन को अच्छे से पढ़िए।
समाधान:
यदि आपके टीवी के अंदर का प्रोग्राम सॉफ्टवेयर खराब हो जाए तो मैं आपको करूंगा इस समस्या को ठीक करने के लिए किसी अच्छे टेक्नीशियन के पास। जिसके पास प्रोग्राम को लेकर से जानकारी हो। और यदि आप यह कम खुद ही करना चाहते हो तो सबसे पहले आप हमारे दूसरे वेबसाइट से अपने टीवी का सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिए उसके बाद टीवी के अंदर फ्लैश कर दीजिए।
टीवी के अंदर डॉक्टर इलाज करने का दो-तीन तरीका है, वह सारी तरीका मैंने एक-दूसरे पोस्ट के अंदर बता कर रखा हूं, आप चाहते हो तो उस पोस्ट को जाकर पढ़ सकते हो।
आपके लिए निचे का पोस्ट भी महत्वपूर्ण हो सकता है
LED TV चलते चलते बंद हो जाने का FAQ
LED TV ON nahi ho raha hai
अगर आपका टीवी ऑन नहीं हो रहा है तो ऊपर दी हुई सारे अच्छे को अच्छे से पढ़िए और उसके अनुसार अपने टीवी को चेक करिए।
टीवी चालू नहीं हो रही
टीवी चालू ना होने का पीछे बहुत सारे कारण होता है जिसमें से मैं पांच ऐसा करण के बारे में बता कर रखता हूं जो आपका काम पर आ सकता है। क्यों आपका टीवी चालू नहीं हो रहा है जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को अच्छे से जरूर पढ़िए।
TV चालू नहीं ही रहा हे घर पर कैसे ठीके करें?
अगर आप अपने टीवी को घर पर ठीक करना चाहते हो तो सबसे पहले जान लीजिए कि क्यों आपका टीवी चालू नहीं हो रहा है। उसके बाद उसका समाधान आपको हमारे वेबसाइट पर मिल जाएंगे। जो समझ सबके टीवी के अंदर देखने को मिल रहा है उसके बारे में जानकारी हमारे हिसाब से ले लीजिए और उसके अनुसार आप अपने टीवी के ऊपर प्रयोग करें।