CRT TV Main YouTube कैसे चलाएं? दोस्तों आजकल टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में बहुत सारे लोग सोचते होंगे काश हम पुराने डिवाइस का अंतर रनिया टेक्नोलॉजी यूज कर पाता तो बहुत ही अच्छा होता। इसलिए आज के इस पोस्ट के अंदर CRT TV Main YouTube कैसे चलाएं? इसके बारे में विस्तार से आपको गाइड करूंगा।
अगर आप अपने पुराने CRT TV के अंदर YouTube चलाना चाहते हो तो इस पोस्ट को आखिर तक अच्छे से पड़ेगा। इस पोस्ट के अंदर आपको हर चीज के बारे में पता चल जाएगा जो कि टीवी के अंदर यूट्यूब चलाने के लिए जरूरत होगी। और इसके साथ-साथ आपको जो चीजें जरूरत पड़ेगी उन सभी चीजों का खरीदने का लिंक भी आपको मिल जाएंगे।
CRT TV Main YouTube चलाने के लिए क्या क्या जरूरत पड़ेगी?
दोस्तों अपने सीआरटी टीवी के अंदर यूट्यूब चलाने के लिए सिर्फ और सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Anycast क्यों जरूरत पड़ेगी: दोस्तों आप सभी लोगों को पता ही होगा टेक्नोलॉजी कितना तेजी से भर रहा है। ऐसे में अगर हमें कुछ पुराना चीज को नया टेक्नोलॉजी के साथ इस्तेमाल करना है तो कुछ ना कुछ चीजें लगाना पड़ेगा। ठीक उसी तरह अगर आप अपने CRT TV को Mobile के साथ कनेक्शन करना है आपको इस डिवाइस को खरीदना पड़ेगा।
दोस्तों यह डिवाइस हमारे मोबाइल फोन को wirelessly टीवी के साथ कम्युनिकेशन करने के लिए। इसका मतलब बिना तार के हमारे मोबाइल फोन को टीवी के साथ कनेक्शन करने के लिए इस्तेमाल होंगे।
इस डिवाइस को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें Buy Now
HDMI2AV क्यों जरूरत पड़ेगी: यह जरूरत पड़ेगी Anycast को CRT TV के साथ कनेक्शन करने के लिए। क्योंकि CRT TV मैं HDMI Port नहीं रहता है। और Anycast का जो पोर्ट होता है वह HDMI होता है। ऐसे में अगर आपको Anycast को अपने टीवी के साथ कनेक्शन करना है तो यह जो HDMI2AV Module है यह मदद करता है कनेक्शन करने के लिए।
मूल रूप से यह डिवाइस HDMI Port को AV Port मैं बदल देगा जिसके जरिए आप CRT TV के साथ कनेक्शन कर पाओगे।
और यह जो डिवाइस है यह हमारे Anycast को टीवी के साथ कनेक्शन करने के लिए इस्तेमाल होंगे। क्योंकि CRT TV मैं HDMI Port नहीं रहता है, सिर्फ AV पोर्ट रहता है। इसीलिए HDMI से AV मैं बदलने के लिए यह डिवाइस इस्तेमाल होते हैं।
इस डिवाइस को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें Buy Now
Anycast And HDMI2AV को कैसे कनेक्शन करे?
अगर आपको जानना है कि इन दोनों डिवाइस को अपने टीवी के साथ कैसे कनेक्शन करें तो यह वाला पोस्ट को पड़ी है मैं वहां पर विस्तार से बता कर रखा हूं किस तरीके से इसको कनेक्शन करना है। Click Here
जैसे ही सभी काम मतलब सभी कनेक्शन सही से हो जाएगा, उसके बाद अपने मोबाइल भी टीवी के साथ कनेक्शन हो जाएगा। उस समय आप अपने मोबाइल फोन के अंदर यूट्यूब ऐप ओपन करके जो भी चीजें चलाओगे सभी चीजें अपने सीआरटी टीवी के अंदर भी दिखाई देगा।
तो इस प्रकार से आप अपने पुराने CRT TV के अंदर YouTube चला सकते हो। अगर इस पोस्ट के रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हो। और अगर यह पोस्ट अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीजिए।
संबंधित पोस्ट जो मैंने इस साइट पर पोस्ट की है